एक चमकता हुआ सितारा
अपनी चमक को खो रहा है.....
याद करके अपनी जवानी
बुढ़ापे में रो रहा है
एक चमकता हुआ सितारा
अपनी चमक को खो रहा है.......
भूले बिसरे पल वो सुनहरे
बरबस याद आते हैं
सपना बन कर के मन में कुछ ऐसे समां जाते हैं
बीती आयु समय जीवन का अब पूरा हो रहा है
एक चमकता हुआ सितारा हुआ सितारा
अपनी चमक को खो रहा है.....
याद आती अपनी जवानी
बचपन याद आता है
कितने सुनहरे थे वो दिन
अंतिम समय अब आ रहा है
एक चमकता हुआ सितारा
अपनी चमक को खो रहा है.....
खुशहाल चमन था
ठंडी हवाएँ रोज़ गुलशन में चलती थीं
बागों में खिलती थीं कलियाँ
खुशबु गुलाबों की उडती थी
हरियाली गयी
अब पतझड़ आ रहा है
एक चमकता हुआ सितारा
अपनी चमक को खो रहा है....
बीते दिन बीते पल
आते रहेंगे याद युहीं
यादों को सहेजे रखने का चलन
सदियों से चला आ रहा है
एक चमकता हुआ सितारा
अपनी चमक को खो रहा है.....
आपकी किसी नयी -पुरानी पोस्ट की हल चल कल 08 -09 - 2011 को यहाँ भी है
ReplyDelete...नयी पुरानी हलचल में आज ... फ़ोकट का चन्दन , घिस मेरे नंदन
भूले बिसरे पल वो सुनहरे
ReplyDeleteबरबस याद आते हैं.....सुन्दर!!
अभी तो बहार आने के दिन हैं ... पतझड़ भला क्यों ? सितारे की चमक और बढे यही शुभकामनायें हैं ..
ReplyDeleteबीते दिन बीते पल
ReplyDeleteआते रहेंगे याद युहीं.....बीते दिन भूलाए नही भूलते....शुभकामनायें