वो कहते हैं,उन्हें अपना पता बता दें हम,
इसलिए कि फिर से चला सकें,वो अपना काला जादू हम पर।
एक बार तो बेवफाई को हम झेल ही चुके हैं,
हर बार बस ‘एक’ को ही अपना नहीं बनाते हैं हम। ।
ये भूल है उनकी कि हम उनको याद करते है।
ये फितरत है हमारी कि,हर किसी पे एहसान करते हैं। ।
इसलिए कि फिर से चला सकें,वो अपना काला जादू हम पर।
एक बार तो बेवफाई को हम झेल ही चुके हैं,
हर बार बस ‘एक’ को ही अपना नहीं बनाते हैं हम। ।
ये भूल है उनकी कि हम उनको याद करते है।
ये फितरत है हमारी कि,हर किसी पे एहसान करते हैं। ।
No comments:
Post a Comment