20 July 2010

मोहब्बत कोई चीज़ नहीं…

न मोहब्बत कोई चीज़ है,
न मोहब्बत की बात करना,
ये वो ज़ख्म है जो,
जीते जी दिल को चीर देता है
न हँसना कभी,न रोने की बात करना
भूले हुए को न कभी तुम याद करना
ये जज्बातों की बात नहीं,
तन्हाई की सच्चाई है
उजाड़ गुलशन में न बहारों की आस करना.

No comments:

Post a Comment