प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

08 September 2010

क्या ये भी कोई बात है..?


का ये दिन


दोपहर फिर शाम


सुनहरी रात है


फिर वही सुनहरे सतरंगी सपने


क्या ये कोई नयी बात है?


हाँ नयी बात है मेरे लिए


रोज़ सुबह सूरज का उगना


देना रौशनी


और फिर लौट जाना


जगमगाने उन्हें


जहाँ अब तलक रात है।


ये बहुत अजीब सी बात है


मेरे लिए


निरन्तर चलना


घुमते रहना


अपने पथ पर


बिना थके


हर पल


पल पल पल हर पल


अगर कभी रुक जाए समय


भूल जाए सूर्य


चलना अपनी राह


तो क्या होगा?


क्या ये भी कोई बात है-


हाँ मेरे लिए ये भी एक बात है


क्योंकि तुम्हारा जीवन दिन


और


मेरी हर सांस में रात है




(जो मेरे मन ने कहा........)











2 comments:

  1. वंदना जी,शुक्रिया.मैं चाहूँगा कि आप इससे पिछली पोस्ट पर भी अपने विचार दें.

    सादर
    यशवंत

    ReplyDelete
+Get Now!