प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

11 September 2010

कविता मेरी दृष्टि में.....(मेरी ५१ वीं पोस्ट.)

भाव ना हों अगर तो क्या होगा
भावों में ना बहें तो क्या होगा
ये मन की भावुकता है-
उतर आती है जो शब्दों में
ये शब्द अगर ना हों तो
कविता का क्या होगा.

मुझे नहीं पता
क्या मात्रा
क्या हलन्त
क्या पूर्ण विराम-
नहीं पता
मुझे नहीं पता
व्याकरण
और उसके बंधन
बस इतना पता है
कविता है-
मेरा अंतर्मन

कविता
जो बन जाती है कभी
सुर-सरगम
ढल जाती है
गीतों में
एक आवाज़ बन कर
देती है
अ-भावों को भी भाव
सहज सरल सरस
और सार्थक बनकर

मैं
उस कविता को गुनगुनाता हूँ
जो भावों में बह जाती हो
शब्दों के साज पर सज कर
कुछ कहती हो
कह जाती हो.



(जो मेरे मन ने कहा....)

4 comments:

  1. अति सुन्दर , साधे और सुन्दर शब्दों से सजी हुई रचना के लिए बधाई !!!

    अथाह...

    dhnyvaad

    ReplyDelete
  2. राजेन्द्र जी
    इस पोस्ट के प्रकाशित होने के २ मिनट के भीतर आप की त्वरित टिप्पणी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार!

    ReplyDelete
  3. क्या बात है यशवंत जी, बहुत ही सुंदर भाव और उतने ही खूबसूरत शब्द...

    ReplyDelete
1261
12027
+Get Now!