10 September 2010

हम तो चले थे ख्वाबों में........

हम तो चले थे ख्वाबों में
खुद को ही ढूँढने
रूह मिली राह में पर
उसको पहचान ही न सके
ज़ख़्मी दिल में उठी हूक चुभीली सी इक
कब हुआ दर्द हम जान ही न सके। 

रहबर से मिलन की ख़ुशी का समां
एक हो रहे थे ये ज़मीं आसमा
ज़मीं पे ज़नाज़ों की बहुत भीड़ थी
हम अपने ही ज़नाजे को पहचान न सके। 

हम तो चले थे ख्वाबों में
खुद को ही ढूँढने
पर ख्वाबों से बाहर न आ ही सके
आह ले रहे थे खुछ लोग गम से सिहर कर
मगर हम तो दोज़ख का
मज़ा पा रहे थे।

-यशवन्त माथुर ©

No comments:

Post a Comment