माई डियर मैं,
कहीं तुम तो बौराये हुए नहीं हो?मुझे कुछ शक है वो इसलिए कि इस बार आम यूँ तो देर से बौराया है लेकिन अपने से श्रेष्ठ खास लोगों की तरह कहीं तुम जैसा आम न बौरा गया हो इस होली पर.वैसे एक बात तो है तुम आम हो ही नहीं सकते क्यों कि देखने में तुम सूखी पतली सी डंडी को भी पीछे छोड़ देते हो ; खाने पीने की तुम्हें कोई कमी नहीं है पर तुम तो यार बस तुम ही हो. तुम खास भी नहीं हो सकते जो भी लिखते हो ,बोलते हो सिरे से बकवास है हाँ तुम्हारी किस्मत कुछ खास है कि इतने अच्छे अच्छे लोग तुम्हारे साथ हैं.लेकिन मेरी भी खासियत देखो मुझे लगता है मैं तुम्हारी खिंचाई कुछ अच्छी तरह से कर सकता हूँ.
और बताओ क्या हो रहा है? मैं जानता हूँ तुम यही कहोगे कुछ खास नहीं.हाँ जो खास नहीं वो खास कर भी कैसे सकता है.और हाँ कभी अपने को खास समझने की गलती करना भी मत देख रहे हो न भारत की करकट;ओह्ह माफ करना क्रिकेट टीम को .दुनिया की सबसे खास बैटिंग टिकी हुई है सिर्फ दो खास पर सचिन और सहवाग पर और साढे ग्यारह (सारे ग्यारह)अपने को पूरे बारह समझने लग रहे हैं.कहीं तुम यही न कर बैठना .दो बकवास में एक खास के आनुपातिक समीकरण से लिखते चलते हो और समझते हो अपने को राजा.जबकि असलियत में तुम अपना ही बाजा बजा रहे होते हो.अरे राजा समझना ही है तो ए राजा को समझो और सीखो .लेकिन सब बेकार है तुम्हारे आगे-एक कार तो है नहीं तुम्हारे पास.
खैर मैं अब तुम को और नहीं झेलाउँगा.एक काम करो यहाँ से निकल चलो .कहीं ऐसा न हो इस होली पर रंग के बजाये तुम को सड़े टमाटर ईमेल और टिप्पणी से भेजे जाएँ और तुम गाने लगो -
मैंने सोचा न था ...मैंने सोचा न था ...
अपना ख्याल रखना.
होली की शुभ कामनाओं के साथ -
तुम्हारा अपना
मैं
very good .Happy holi ...
ReplyDeleteहोली का त्यौहार आपके सुखद जीवन और सुखी परिवार में और भी रंग विरंगी खुशयां बिखेरे यही कामना
ReplyDeleteआपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
ReplyDeleteप्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (21-3-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।
http://charchamanch.blogspot.com/
नेह और अपनेपन के
ReplyDeleteइंद्रधनुषी रंगों से सजी होली
उमंग और उल्लास का गुलाल
हमारे जीवनों मे उंडेल दे.
आप को सपरिवार होली की ढेरों शुभकामनाएं.
सादर
डोरोथी.
होली की शुभकामनायें ! बहुत बढ़िया ... पर एक बात और ... कुछ खास करने के लिए खास होने कि ज़रूरत नहीं है ... आम आदमी भी खास काम कर सकता है ... बस मन में हौसला और निश्चय हो ...
ReplyDeleteवाह...बहुत दिलचस्प...
ReplyDeleteरंगपर्व होली पर असीम शुभकामनायें !
बहुत रोचक...
ReplyDeleteआपको एवं आपके परिवार को होली की बहुत मुबारकबाद एवं शुभकामनाएँ.
सादर
समीर लाल
http://udantashtari.blogspot.com/
wish u very happy holi...
ReplyDeleteतुम्हारा भी मैं , मेरा भी मैं ...
ReplyDeleteरोचक प्रस्तुति !
आपको और आपके पूरे परिवार को होली की मंगल कामनाएँ ...
ReplyDeleteमैंने यह सिर्फ एक प्रयास किया है व्यंग्यात्मक शैली में लिखने का.होली पर दूसरों की खिचाई करने से बेहतर मैंने अपनी खिचाई करना समझा.:)
ReplyDeleteइस प्रयास को पसंद करने और मेरा उत्साह बढाने के लिए आप सभी का दिल से शुक्रिया और होली की शुभ कामनाएं.
आपको और आपके पूरे परिवार को होली की मंगल कामनाएँ
ReplyDeleteaccha prayas .
ReplyDeletehappy holi.
होली के पर्व की अशेष मंगल कामनाएं।
ReplyDeleteजानिए धर्म की क्रान्तिकारी व्याख्या।
होली के पर्व की अशेष मंगल कामनाएं।
जानिए धर्म की क्रान्तिकारी व्याख्या।