21 December 2012

सोचो दोस्तों..........( बहुत पुरानी पंक्तियाँ)

कल अचानक एक पुरानी डायरी का पन्ना मिल गया । इस पन्ने पर 4 अगस्त 2000 को राधा बल्लभ इंटर कॉलेज दयालबाग आगरा (तब मैं कक्षा -11 का छात्र था) के क्लास रूम की स्थिति पर लिखी मेरी पंक्तियाँ दर्ज़ हैं।यह पंक्तियाँ एकाउंटेंसी (बालमुनी कश्यप सर) के पीरियड के बाद वाले खाली पीरियड मे अपनी सीट पर लिखी थी।  हालांकी यह कॉलेज अपने अनुशासन और पढ़ाई के लिये आगरा मे प्रसिद्ध है फिर भी हमारे साथी मौका देखते ही 'अपनी' पर आ ही जाते थे :)

इन पंक्तियों को बिना किसी सुधार के उस पन्ने से उतार कर जस का तस आज अपने ब्लॉग पर भी प्रस्तुत कर रहा हूँ---


सोचो दोस्तों
हम किधर जा रहे हैं
क्लास मे बैठ के
फिल्मी गाना गा रहे हैं।

सामने हमारे
'सर' पढ़ा रहे हैं
लेकिन हम उनकी
हंसी उड़ा रहे हैं।

पूछते जब वो हैं कुछ
बता नहीं पाते हम
इसी वजह से रोज़
डंडे खूब खाते हम।

कॉलेज आते हैं
घर से कुछ खा कर नहीं हम
लेट हो कर इसीलिए
डंडे खूब खाते हम ।

सोचो दोस्तों
किधर जा रहे हैं हम
विद्या के मंदिर को
मूंह चिढ़ा रहे हम ।

सोच लो विचार लो
दृढ़ निश्चय ठान लो
सब से बड़ी विद्या है
मन मे बैठाल लो।


©यशवन्त माथुर©

18 comments:

  1. Tab se hi aapke andar itna sundar kavi chhipa tha... :)
    Khubsurat panktiya yashwant ji :)

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर कविता |भाई यशवंत जी नया साल मुबारक हो |

    ReplyDelete
  3. कविताई का शौक पुराना है :)

    ReplyDelete
  4. आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार (22-12-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    ReplyDelete
  5. सोच लो विचार लो
    दृढ़ निश्चय ठान लो
    सब से बड़ी विद्या है
    मन मे बैठाल लो।

    होनहार बिरवान के होत चीकने पात .... (y)
    पूत का पाँव पालने में ही दिखने लगते हैं .... !!

    ReplyDelete
  6. सोच लो विचार लो
    दृढ़ निश्चय ठान लो
    सब से बड़ी विद्या है
    मन मे बैठाल लो।

    अलमस्ती के माहौल में भी बहुत गहरी बात कह डाली.

    ReplyDelete
  7. majedar kavita hai Yashwant bhai .
    college ke din yaad dila diye aapne :)

    ReplyDelete
  8. college ke din yaad aa gaye bhaai . bahut achchhi kavita .

    ReplyDelete
  9. वाह...शुरुआत भी इतनी शानदार है... शुभकामनाये

    ReplyDelete
  10. अपना समय याद आ गया ...:)

    ReplyDelete
  11. स्कूल के खट्टे- मीठे से दिन , भुलाये नहीं भूलते ...

    ReplyDelete
  12. बहुत सुन्दर कविता,,,
    अफ़सोस है की मेरी कालेज समय की डायरी गुम गई,,

    recent post: वजूद,

    ReplyDelete
  13. बहुत ही अच्छी कविता...अभी भी बच्चे ऐसा ही करते है..
    :-)

    ReplyDelete
  14. sach mein KIDHAR jaa rahe hain ham :)

    ReplyDelete
  15. पुराणी लेकिन १०० प्रतिशत खरी

    ReplyDelete
  16. सुन्दर रचना

    ReplyDelete