25 December 2012

अगर कुछ दे सको तो ........

सेंटा !
सुना है
तुम बिना मांगे
अपनी झोली से निकाल कर
खुशियाँ बांटते हो 
मुस्कुराहटें बांटते हो
और निकल लेते हो
अपनी राह
बिना कुछ कहे
बिना कुछ सुने

पर
आज
मैं मांगुंगा
और तुम्हें देना होगा
सिर्फ मुस्कुराओगे नहीं
तुम्हें बोलना भी होगा

तो सुनो
इस क्रिसमस पर
पुरुष के मन को
लज्जा ,शील, सौंदर्य
और कोमलता से भर कर
स्त्री के मन को
दृढ़ता
और बाहुबल से भर कर
दोनों की आँखों को 
सहानुभूति की नज़र
देकर 
घुमा दो अपनी
जादू की छड़ी
और बदल दो
भोग पर आश्रित
इंसानी सोच को

सुना तो ये भी है
कि बच्चों पर
जान छिड़कते हो तुम
तो
कुछ ऐसा भी कर दो
कि नन्हें अधरों की
भोली मुस्कुराहट
बनी रहे हमेशा

सेंटा!
अगर कुछ दे सको तो
पूरी कर देना
बस इतनी सी चाह
इस क्रिसमस पर !

©यशवन्त माथुर©

27 comments:

  1. Altruistic wishes.. :)
    Amen!!!

    ReplyDelete
  2. bahut marmik bhav hriday ko sprs karate huye ...

    ReplyDelete
  3. बहुत ही अच्छी दुआ मांगी है आपने..
    दुआ जरुर पूरी हो...इस दुआ के साथ..
    आपको सहपरिवार नववर्ष की अनंत शुभकामनाएँ...
    :-)

    ReplyDelete
  4. बहुत ही अच्छी दुआ मांगी है आपने..
    दुआ जरुर पूरी हो...इस दुआ के साथ..
    आपको सहपरिवार नववर्ष की अनंत शुभकामनाएँ...
    :-)

    ReplyDelete
  5. इसी अभिलाषा को साकार होने की जरूरत है. उम्मीद करता हूँ सैंटा आपकी मुराद जरूर पूरी करें. बहुत सुन्दर भाव हैं.

    ReplyDelete
  6. क्या बात है साब बहुत ही अच्छी और सच्ची मांगे हैं | आशा है संत भाऊ ज़रूर पूरी करेंगे | तथास्तु |

    ReplyDelete
  7. सेंटा!
    अगर कुछ दे सको तो
    पूरी कर देना
    बस इतनी सी चाह
    इस क्रिसमस पर !

    आमीन !!सेंटा आपकी सारी मुरादें पूरी करे :))

    ReplyDelete
  8. आमीन ... बहुत से लोगों की ये आपेक्षा है ...
    सेंटा इंसान को इंसान बना दे आज ...

    ReplyDelete
  9. सेंटा जरुर पूरी कर देना
    बस इतनी सी चाह...
    हम सबकी दुआ है आपकी दुआ पूरी हो... शुभकामनायें

    ReplyDelete
  10. बहुत प्यारी सी कविता..शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  11. आपकी इस उत्कृष्ट पोस्ट की चर्चा कल बुधवार के चर्चा मंच पर भी है | जरूर पधारें |
    सूचनार्थ |

    ReplyDelete
  12. नेक दिल से निकली भावना ,सेंटा सुनना ज़रूर !!!

    ReplyDelete
  13. बहुत प्यारी ख़्वाहिश ...

    ReplyDelete
  14. सेंटा जरुर पूरी कर देना हम सबकी दुआ है
    शुभकामनायें,,,,

    recent post : समाधान समस्याओं का,

    ReplyDelete
  15. गजब की विश्व शांति की चाह जहां खुशियाँ ही खुशियाँ

    ReplyDelete
  16. आमीन.....
    आपकी सभी ख्वाहिशें पूरी हों....
    सुन्दर अभिव्यक्ति.
    सस्नेह
    अनु

    ReplyDelete
  17. बहुत ही अच्छी लगी यह कविता |
    merry Christmas to you .

    आशा

    ReplyDelete
  18. सेंताक्लाज(सन्त निकोलस) के व्याज में अच्छी यथाथ वाली बात कह डाली आप ने और यह सिद्ध कर दिया कि छन्द ही नहीन,छन्द-मुक्त कविता भी सशक्त माध्यम है दर्पण दिखाने का !

    ReplyDelete
  19. इस मांग में हम भी तुम्हारे साथ हैं प्रिय यशवंत शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  20. काश............ऐसा ही हो.
    आमीन!!

    ReplyDelete
  21. सटीक मांग,काशः ऐसा हो जाय,सेंटा आएं,
    झोली भर इंद्रधनुष ले आएं.

    ReplyDelete
  22. आपकी यह बेहतरीन रचना शनिवार 29/12/2012 को http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जाएगी. कृपया अवलोकन करे एवं आपके सुझावों को अंकित करें, लिंक में आपका स्वागत है . धन्यवाद!

    ReplyDelete
  23. wahhh...bahut badiya hai apki chah...
    http://ehsaasmere.blogspot.in/

    ReplyDelete
  24. बहुत ही अच्छी दिल से निकली भावना***^^^^**** पुरुष के मन को
    लज्जा ,शील, सौंदर्य
    और कोमलता से भर कर
    स्त्री के मन को
    दृढ़ता
    और बाहुबल से भर कर
    दोनों की आँखों को
    सहानुभूति की नज़र
    देकर
    घुमा दो अपनी
    जादू की छड़ी
    और बदल दो
    भोग पर आश्रित
    इंसानी सोच को

    ReplyDelete
  25. काश कि यह सच हो जाए

    ReplyDelete
  26. यसवंत जी बहुत सुन्दर रचना ...काश की ऐसा कोई उपहार मिल जाए......

    ReplyDelete