29 January 2013

काश!

काश!
इन्सान भी होता
वक़्त की तरह
तो कहीं से भी हो कर
गुज़र सकता ....
खुद ही मिल जाती
अमरता ....
न रुकता कहीं
न कभी थकता ....
काश!
इन्सान भी
वक़्त की तरह होता। 

©यशवन्त माथुर©

10 comments:

  1. बहुत सुन्दर ...काश इंसान भी वक्त की तरह होता ..

    ReplyDelete
  2. काश इन्सान भी वक्त की तरह होता,बहुत ही प्रभावी रचना।

    ReplyDelete
  3. सोच तो गहरी है ....:)

    ReplyDelete
  4. सच में ऐसा होता तो क्या होता...?गहन सोच..

    ReplyDelete
  5. इंसान तो वह शै है जो वक्त के भी पार जा सकती है..खुद को जाने तो सही..

    ReplyDelete
  6. बेहतरीन रचना

    ReplyDelete
  7. न रुकता कहीं
    न कभी थकता ....
    काश!
    इन्सान भी
    वक़्त की तरह होता।

    तब वो इन्सान कहाँ होता

    ReplyDelete
  8. आज तो इंसान वक्त से भी तेज़ बदल जाता है !!!

    ReplyDelete