(इस इमेज पर क्लिक कर के स्पष्ट पढ़ सकते हैं ) |
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून मे इंजीनियरिंग के छात्र चिराग जुयाल के आविष्कार के बारे मे पढ़ कर बस यही मन मे आया की यही है सच्चा भारत रत्न। अगर इस समाचार को आप ध्यान से पढ़ेंगे तो बस यही दुआ निकलेगी कि हमारी सरकार चिराग को हर संभव मदद और प्रोत्साहन दे क्योंकि यदि इनको अपनी परियोजना मे सफलता मिलती है तो यह तेज़ी से फ़ेल रहे आतंकवाद को नियंत्रित करने,सम्पूर्ण मानवता और विश्व शांति की दिशा में एक क्रांतिकारी खोज साबित होगी।
हम सचिन तेंदुलकर और अन्य लोगों को भारत रत्न देने की मांग कर सकते हैं तो क्यों न चिराग की सफलता के लिए दुआ करें। कम से कम मेरी नज़र में तो चिराग की अहमियत बहुत ज़्यादा बढ़ गयी है।
तो अब आप ही बताइये चिराग को भारत रत्न देने की मेरी मांग क्या गलत है ?
~यशवन्त माथुर