प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

05 September 2013

कोई था जो अब भी है

जब घबरा जाता था
कठिन शब्दों की इमला से
आँखों से बहने लगते थे आँसू
तब कोई था
जो हौसला बढ़ाता था
लिखना सिखाता था

जब लिख कर दिखाता था
किसी पन्ने पर 
कल्पना से बातें करती
कोई कविता
तब कोई था
जो सहेजना सिखाता था

जब पढ़ता था
फर्राटेदार संस्कृत
क्लास रूम रीडिंग के समय
तब कोई था
जो सबसे तालियाँ बजवाता था

जब ज़रूरत थी
कॉमर्स की
महंगी किताबों की
तब कोई था
जो निश्चिंत रहने को कहता था

जब दिक्कत आती थी
अङ्ग्रेज़ी बोलने में
नौकरी की जगह पर
तब कोई था
जो झिझक मिटाता था

वो कोई था
वो अब भी है
मेरे दिल के भीतर
बीते दिनों की यादों के साथ 
इस सफर में
न कभी भूला हूँ
न कभी भूलूँगा
अपने शिक्षकों को।

शिक्षक दिवस पर सादर समर्पित --
चतुर्वेदी मैडम (श्री एम एम शैरी स्कूल कमला नगर आगरा-वर्ष 1988-2000)
श्रीवास्तव मैडम (श्री एम एम शैरी स्कूल कमला नगर आगरा-वर्ष 1988-2000)
जौहरी मैडम (श्री एम एम शैरी स्कूल कमला नगर आगरा-वर्ष 1988-2000)
सीमा राणा मैडम  (श्री राधा बल्लभ इंटर कॉलेज दयाल बाग आगरा-वर्ष 2000-2002)
डॉ रंजन पोरवाल सर (वाणिज्य संकाय-राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय आगरा-वर्ष 2002-2005)
एवं सुब्रतो दत्ता सर को (जिन्होंने मेरी नौकरी के दौरान समय समय पर प्रेरित किया-वर्ष 2006)

~यशवन्त यश©

18 comments:

  1. आपके सभी शिक्षक को नमन
    बहुत खूबसूरत अभिव्यक्ति के लिए बधाई
    हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  2. अत्यन्त हर्ष के साथ सूचित कर रही हूँ कि
    आपकी इस बेहतरीन रचना की चर्चा शुक्रवार 06-09-2013 के .....सुबह सुबह तुम जागती हो: चर्चा मंच 1361 ....शुक्रवारीय अंक.... पर भी होगी!
    सादर...!

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर ...आपके गुरुओं को मेरा प्रणाम

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति .. सभी शिक्षकों को नमन ..

    ReplyDelete
  5. शिक्षक दिवस की शुभकामनायें

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर प्रस्तुति.. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी पोस्ट हिंदी ब्लॉग समूह में सामिल की गयी और आप की इस प्रविष्टि की चर्चा - शुक्रवार -6/09/2013 को
    धर्म गुरुओं का अधर्म की ओर कदम ..... - हिंदी ब्लॉग समूह चर्चा-अंकः13 पर लिंक की गयी है , ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी रचना पढ़ सकें . कृपया आप भी पधारें, सादर .... Darshan jangra





    ReplyDelete
  7. सच्चे और अच्छे गुरु ...बहुत कम मिलते हैं...और जो मिलते हैं ...उम्र भर की सौगातें दे जाते हैं

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर प्रस्तुति.. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी पोस्ट हिंदी ब्लॉग समूह में सामिल की गयी और आप की इस प्रविष्टि की चर्चा - शुक्रवार -6/09/2013 को
    धर्म गुरुओं का अधर्म की ओर कदम ..... - हिंदी ब्लॉग समूह चर्चा-अंकः13 पर लिंक की गयी है , ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी रचना पढ़ सकें . कृपया आप भी पधारें, सादर .... Darshan jangra





    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर. गुरु ही सच्चे दीपक होते हैं.

    ReplyDelete
  10. बहुत बारीक़ अनुभव को आपने लिख दिया है. शिक्षक हमारे भीतर रह कर ऐसे ही कार्य करता रहता है.

    ReplyDelete
  11. सभी गुरुओं को शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  12. वाह ! आपकी कविता पढ़कर तो मन भीग गया..शिक्षक दिवस पर ढेरों शुभकामनायें तथा आपके शिक्षकों को भी नमन !

    ReplyDelete
  13. बहुत सुंदर भाव शिक्षक दिवस की बधाई !!

    ReplyDelete
  14. खुबसूरत अभिवयक्ति......

    ReplyDelete
  15. शिक्षक दिवस की शुभकामनायें

    ReplyDelete
  16. बहुत सुंदर प्रस्तुति ,सभी गुरुजनों को शत शत अभिनन्दन

    ReplyDelete
  17. Waah, bahut sundar Yashwant ji:-)

    ReplyDelete
  18. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति.

    ReplyDelete
+Get Now!