सभी स्नेही पाठकों को क्रिस्मस की हार्दिक शुभकामनाएँ !
मचल रही बच्चों की टोली
क्या लाए हो भर के झोली
सेंटा हमें बताओ ना
खुशियाँ यहाँ बिखराओ ना
परी लोक सी चमकी धरती
महकी धरती चहकी धरती
और सुंदर इसे बनाओ ना
हरियाली सजाओ ना
हम सच्चे हैं,छोटे बच्चे हैं
काले-गोरे हम ही अच्छे हैं
हम को कुछ समझाओ ना
रंगभेद को मिटाओ ना
क्रिस्मस का दिन है, बड़ा दिन है
तुम्हारा बहुत ही बड़ा दिल है
तुम भी नाचो गाओ ना
हम में घुल मिल जाओ ना
हर बोली में दुनिया बोली
क्या लाए हो भर के झोली
सितारे ज़मीं पे लाओ ना
सेंटा हमें बताओ ना
~यशवन्त यश©
इस रचना के लिये फेसबुक पर बाल उपवन ग्रुप की ओर से प्रदत्त प्रमाण पत्र -
02/01/2014
Image curtsy :google search |
क्या लाए हो भर के झोली
सेंटा हमें बताओ ना
खुशियाँ यहाँ बिखराओ ना
परी लोक सी चमकी धरती
महकी धरती चहकी धरती
और सुंदर इसे बनाओ ना
हरियाली सजाओ ना
हम सच्चे हैं,छोटे बच्चे हैं
काले-गोरे हम ही अच्छे हैं
हम को कुछ समझाओ ना
रंगभेद को मिटाओ ना
क्रिस्मस का दिन है, बड़ा दिन है
तुम्हारा बहुत ही बड़ा दिल है
तुम भी नाचो गाओ ना
हम में घुल मिल जाओ ना
हर बोली में दुनिया बोली
क्या लाए हो भर के झोली
सितारे ज़मीं पे लाओ ना
सेंटा हमें बताओ ना
~यशवन्त यश©
इस रचना के लिये फेसबुक पर बाल उपवन ग्रुप की ओर से प्रदत्त प्रमाण पत्र -
02/01/2014