आया सेंटा आया सेंटा
भर कर झोली लाया सेंटा
लाल सफेद कपड़े पहन कर
मुस्कुराता बन ठन कर चल कर
जादू की छड़ी घुमाता सेंटा
खुशियाँ खूब बिखराता सेंटा
आया सेंटा आया सेंटा
बन कर फरिश्ता आया सेंटा
चॉकलेट टॉफी केक यहाँ है
क्रिसमस ट्री की जगमग यहाँ है
यीशु के गीत गाता सेंटा
सबको खूब लुभाता सेंटा
आया सेंटा आया सेंटा
मन को बहुत है भाया सेंटा
पूरे साल कहीं छुपा है रहता
उपहारों से झोली भरता
बड़े दिन का जश्न मनाता सेंटा
सबके दिल पर छाया सेंटा
आया सेंटा आया सेंटा
नयी सौगातें लाया सेंटा
-यशवन्त माथुर
No comments:
Post a Comment