प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

30 January 2015

महात्मा जी के प्रति - सुमित्रानंदन पंत

निर्वाणोन्मुख आदर्शों के अंतिम दीप शिखोदय!--
जिनकी ज्योति छटा के क्षण से प्लावित आज दिगंचल,--
गत आदर्शों का अभिभव ही मानव आत्मा की जय,
अत: पराजय आज तुम्हारी जय से चिर लोकोज्वल!

मानव आत्मा के प्रतीक! आदर्शों से तुम ऊपर,
निज उद्देश्यों से महान, निज यश से विशद, चिरंतन;
सिद्ध नहीं, तुम लोक सिद्धि के साधक बने महत्तर,
विजित आज तुम नर वरेण्य, गणजन विजयी साधारण!

युग युग की संस्कृतियों का चुन तुमने सार सनातन
नव संस्कृति का शिलान्यास करना चाहा भव शुभकर,
साम्राज्यों ने ठुकरा दिया युगों का वैभव पाहन--
पदाघात से मोह मुक्त हो गया आज जन अन्तर!

दलित देश के दुर्दम नेता, हे ध्रुव, धीर, धुरंधर,
आत्म शक्ति से दिया जाति शव को तुमने जीवन बल;
विश्व सभ्यता का होना था नखशिख नव रूपांतर,
राम राज्य का स्वप्न तुम्हारा हुआ न यों ही निष्फल!

विकसित व्यक्तिवाद के मूल्यों का विनाश था निश्चय,
वृद्ध विश्व सामंत काल का था केवल जड़ खँडहर!
हे भारत के हृदय! तुम्हारे साथ आज नि:संशय
चूर्ण हो गया विगत सांस्कृतिक हृदय जगत का जर्जर!

गत संस्कृतियों का आदर्शों का था नियत पराभव,
वर्ग व्यक्ति की आत्मा पर थे सौध धाम, जिनके स्थित;
तोड़ युगों के स्वर्ण पाश अब मुक्त हो रहा मानव,
जन मानवता की भव संस्कृति आज हो रही निर्मित!

किए प्रयोग नीति सत्यों के तुमने जन जीवन पर,
भावादर्श न सिद्ध कर सके सामूहिक-जीवन-हित;
अधोमूल अश्वत्थ विश्व, शाखाएँ संस्कृतियाँ वर,
वस्तु विभव पर ही जनगण का भाव विभव अवलंबित!

वस्तु सत्य का करते भी तुम जग में यदि आवाहन,
सब से पहले विमुख तुम्हारे होता निर्धन भारत;
मध्य युगों की नैतिकता में पोषित शोषित-जनगण
बिना भाव-स्वप्नों को परखे कब हो सकते जाग्रत?

सफल तुम्हारा सत्यान्वेषण, मानव सत्यान्वेषक!
धर्म, नीति के मान अचिर सब, अचिर शास्त्र, दर्शन मत,
शासन जन गण तंत्र अचिर-युग स्थितियाँ जिनकी प्रेषक,
मानव गुण, भव रूप नाम होते परिवर्तित युगपत!

पूर्ण पुरुष, विकसित मानव तुम, जीवन सिद्ध अहिंसक,
मुक्त-हुए-तुम-मुक्त-हुए-जन, हे जग वंद्य महात्मन्!
देख रहे मानव भविष्य तुम मनश्चक्षु बन अपलक,
धन्य, तुम्हारे श्री चरणों से धरा आज चिर पावन!

रचनाकाल: दिसंबर’ ३९

साभार-कविता कोश 

26 January 2015

जैसा भी है देश है मेरा .......

एक तरफ रातें काली हैं
एक तरफ है उजला सवेरा
झोपड्पट्टी की बस्ती में
मैले कुचलों का है डेरा
जैसा भी है देश है मेरा .....

कहीं दीवारों में दरारें
कही ऊंची खड़ी मीनारें 
मखमल के पर्दों के पीछे
अशर्फ़ियों का बना बसेरा
जैसा भी है देश है मेरा .......

जन तो चलता
सड़क पर पैदल
तंत्र को लेकर
चलती  'ट्वेरा'
जैसा भी है देश है मेरा .....

भले नहीं लंगोट मयस्सर 
भले फुटपाथ पे अपना रेला
जैसा भी है देश है मेरा
जैसा भी है वेश है मेरा  ।

गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ !

~यशवन्त यश©

20 January 2015

सीढ़ी

कदम दर कदम
कहीं दूर को जाती हुई सी
मंज़िल से मिल कर
मुस्कुराती हुई सी ....
नींव पर टिके रह कर
छूते हुए ज़मीं को
आसमां से कभी
कुछ बतियाती हुई सी .....
सीढ़ी!
अपने आप में
ककहरा है जिंदगी का ....
सीढ़ी !
अपने आप में
फलसफा है जिंदगी का ...
बिल्कुल शांत
निश्चिंत
और अपने स्थायी भाव में
फर्श को अर्श से
मिलाती हुई सी
कभी अर्श को फर्श पर
लाती हुई सी
सीढ़ी !
इबारत है
चहकती भोर के शोर सी
सीढ़ी !
इमारत है
भविष्य के नये छोर की .....
बिल्कुल शांत
निश्चिंत
मगर कई कदमों से
बिंधती हुई सी
खुद ही खुद में
हमेशा मिलती हुई सी
सीढ़ी !
एक नदी है
जो हमेशा बहती रहती है
चट्टानों पर चढ़ती है
उतरती है
और चलती रहती है ....
मंज़िल से दूर
कभी मंज़िल से मिलते हुए
सीढ़ी !
अड़ी है -खड़ी है
दीया दिखाते हुए
समझाते हुए
और कुछ सिखाते हुए। 

~यशवन्त यश©

13 January 2015

अधूरे से ड्राफ्ट्स...ख्याल ....और जिंदगी

अधूरे ड्राफ्टों मे छुपे
कुछ अधूरे ख्याल
पूरे होने की उम्मीद में
पड़े रहते हैं
बरसों तक....
भविष्य से
बे फिकर
बे परवाह
सोए रहते हैं
गहरी नींद में.....
कभी एकाएक
जाग उठते हैं
पा लेते हैं मंज़िल
और कभी
यूं ही
हो जाते हैं विदा
हमेशा के लिए
चले जाते हैं दूर
सिर्फ एक
'डिलीट' की
चटक भर से  ....

कभी कभी लगता है
यह जिंदगी भी
ऐसी ही है
अधूरे ड्राफ्टों की तरह
अधूरे ख्यालों की तरह
लक्ष्यहीन हो कर
दिशा से भटक कर
खामोशी से
कभी मिल जाती है
गुमनामी में
और कभी
अचानक से जागकर
बिखर जाती है
इतिहास के पन्नों पर
रच बस जाती है 
कल,आज और कल के
दस्तावेजों में...

ये अधूरे से ख्याल
ये अधूरे से ड्राफ्ट्स
और 
ये अधूरी सी जिंदगी
आखिर
क्यों नहीं होती पूरी ?
कभी कभी ।

~यशवन्त यश©

09 January 2015

कुछ लोग -9

कुछ लोग
समझते हैं
सिर्फ खुद को सही
दूसरे को गलत
उनके तर्क
उनकी बातें
उनकी सोच
उनके विचार
उनके व्यवहार
व्यक्त होते रहते हैं
कभी उनकी कलम से
कभी उनके मुख से
और उनके मन के कपाट
बंद रहते हैं
नयी प्रगति
नयी उम्मीदों के लिए ....

दिल से दिल तक
जज़्बातों से भरे
कुछ लोग
अपनी वैज्ञानिकता से
रूढ़ियों
अंध मान्यताओं को
मजबूत करते हुए 
दिमागी संकुचन को
फैलाव
समझते हुए
उलझे रहते हैं
मकड़ जाल के भीतर  ....

फिर भी वो
और उनकी बातें
श्रेष्ठ होती हैं
सिर्फ उनके
अपने पैमाने पर।

-यशवन्त यश©

04 January 2015

कहानी

आते जाते
हर सड़क 
हर चौराहे पर
दिख जाती है
एक चलती फिरती
कहानी.....

कहानी
जो भागती है
तेज रफ्तार
वाहनों के साथ 
जो चलती है
हमकदम
हमराहों के साथ
जो लंगड़ाती है
किसी की छड़ी के साथ .....

कहानी
जो अंधी
बहरी और गूंगी है
जो फुटपाथों और
ठेलों पर
अधनंगी सोती है .....

कहानी
जो किसी कटोरे में गिर कर
खनकती है 
भूख प्यास से तड़पती है
जो कभी
अपनी ज़िद पर
अड़ती है
बिलखती और
रोती है .....

कहानी
जिसे सामने देख कर
रोंगटे खड़े हो जाते हैं
दिल दहल जाते हैं
जिसकी कब्र पर अक्सर
फूल चढ़ाये जाते हैं
और उसके किस्से
सुर्खियों में छापे जाते हैं......

कहानी
जिसकी अनकही
अनदेखी
तहों के भीतर
कुछ लोग 
जा भी नहीं पाते चाहकर
दिख जाती है 
हर चौराहे पर
किसी की
घूरती नज़रों से
बचती हुई सी
इंसानी पुतलों मे कहीं
सिमटती हुई सी।
 
~यशवन्त यश©

01 January 2015

लिखते रहना है

बिखरे हुए हैं
अनेकों दृश्य
जीवन के ....

कहीं बहता पानी
ऊंचे पहाड़
मैदान
उगते डूबते
सूरज चाँद ....
अमीरी गरीबी
उठने गिरने की
सैकड़ों
कही अनकही
कहानी
कविता 
और
गीत
सरगम की धुन
भक्ति
विरक्ति
शक्ति
और संघर्ष की
गाथाओं से
भरा पूरा
इतिहास
शोषण
और
तरक्की पर टिका
विकास
विज्ञान अंधविश्वास
और
आस्था का द्वंद
अनेकों विषय
विचार
और
नयापन......

बिखरे हुए हैं यहाँ
सबके अपने शब्द
सबकी अपनी कल्पना
मन समय
और देश की
सीमाओं से परे
मौलिकता के
भूगोल के भीतर
जाते और आते
हर पल 
कुछ कुछ
कहते रहना है
लिखते रहना है
-------

नव वर्ष 2015 की हार्दिक शुभकामनाएँ !
~यशवन्त यश©
+Get Now!