प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

09 March 2015

अच्छा ही है ........

कुछ सपनों का
सच न होना
किसी से मिलना
किसी से बिछड़ना
फूलों के बिस्तर पर सोना
काँटों के रस्ते पर चलना
कभी गिरना,चोट खाना
संभलना
ठहरना
रोना
हँसना
रूठना
मनाना
न जाने क्या क्या सोचना
न जाने क्या क्या लिखना 
कुछ पढ़ना
समझना
याद रखना
भूल जाना
इन अनोखी राहों पर
जो भी है
अच्छा ही है।

~यशवन्त यश©

No comments:

Post a Comment

+Get Now!