प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

06 June 2015

कुछ लोग-17

हर सुबह
ताज़ी हवा में
टहलने जाते लोग .....
मूंह में दातुन दबाए
उछलते कूदते
कसरत करते लोग ....
हँसते गाते
उलझनों को सुलझाते लोग .....
उम्र, धर्म और
जात के बंधन से मुक्त
पार्कों की हरी घास पर
महफिल जमाते लोग ......
जाने क्यों भूल जाते हैं
एकता की बातें
और अनेक हो जाते हैं
अपने छोटे से ड्राइंग रूम में
जिसकी सजीली मेज पर
रखे अखबार की सुर्खियों में
कर्फ़्यू और दंगों की खबरें
आग लगा देती हैं
सुबह की चाय के प्याले में। 

~यशवन्त यश©

No comments:

Post a Comment

1262
12029
+Get Now!