पल पल बदलते रंग
अपनी संगत में
कभी धुंधला कर देते हैं
तस्वीरों को
और कभी
बना देते हैं
पहले से ज़्यादा खरा
उत्कृष्ट और स्पष्ट....
पल पल बदलते रंग
हमारे चेहरे की लकीरों को
अनचाहे ही
सबकी निगाहों के
सामने लाकर
बे पर्दा कर देते हैं
झूठ के पीछे छिपा
हमारा असली रूप ......
पल पल बदलते रंग
ज़रूरी हैं
जिंदगी के नये ढंगों में
ढलने के लिए।
~यशवन्त यश©
अपनी संगत में
कभी धुंधला कर देते हैं
तस्वीरों को
और कभी
बना देते हैं
पहले से ज़्यादा खरा
उत्कृष्ट और स्पष्ट....
पल पल बदलते रंग
हमारे चेहरे की लकीरों को
अनचाहे ही
सबकी निगाहों के
सामने लाकर
बे पर्दा कर देते हैं
झूठ के पीछे छिपा
हमारा असली रूप ......
पल पल बदलते रंग
ज़रूरी हैं
जिंदगी के नये ढंगों में
ढलने के लिए।
~यशवन्त यश©
No comments:
Post a Comment