प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

07 June 2015

पल पल बदलते रंग.......

पल पल बदलते रंग
अपनी संगत में
कभी धुंधला कर देते हैं
तस्वीरों को
और कभी
बना देते हैं
पहले से ज़्यादा खरा
उत्कृष्ट और स्पष्ट....
पल पल बदलते रंग
हमारे चेहरे की लकीरों को
अनचाहे ही
सबकी निगाहों के 
सामने लाकर
बे पर्दा कर देते हैं
झूठ के पीछे छिपा
हमारा असली रूप  ......
पल पल बदलते रंग
ज़रूरी हैं
जिंदगी के नये ढंगों में
ढलने के लिए।
  
~यशवन्त यश©

No comments:

Post a Comment

+Get Now!