29 June 2015

पूर्वाग्रह जीवन का सत्य होते हैं

पूर्वाग्रह
जीवन का
सार्वभौमिक सत्य होते हैं ....
हम कुछ भी कहें
मुक्त होने की बातें
पूर्वाग्रह
सबके भीतर होते हैं ......

किस्म किस्म के पूर्वाग्रह
किसी व्यक्ति के प्रति
उसकी कला
दृष्टिकोण
समझ
और
अभिव्यक्ति के प्रति ,
या
किसी जगह
दृश्य
चित्र और
चलचित्र के प्रति  ,
ज्ञान-विज्ञान
देश
काल
वातावरण
रूप
रंग
आकार
और
नस्ल के प्रति ,

पूर्वाग्रह
तरह तरह से
चाहे -अनचाहे
हम सबके अंदर से
बाहर आते होते हैं
पूर्वाग्रह
जीवन का
सत्य होते हैं ।  

~यशवन्त यश©

No comments:

Post a Comment