06 August 2015

कुछ चीज़ें नहीं होतीं आसान

कुछ चीज़ें
जितनी आसान लगती हैं
होती हैं
कहीं ज़्यादा कठिन
फिर भी हम
पड़े रहते हैं
उनके पीछे
कभी दबंगई
डर या दहशत
दिखा कर
कभी
चुगलखोरी
चापलूसी
या तारीफ़ों के
पुल बांध कर 
हम करना चाहते हैं
हर पल को
अपने वश में .....
सब कुछ जान कर भी
बने रहते हैं
अनजान
कि कुछ चीज़ें
नहीं होतीं
उतनी आसान।

~यशवन्त यश©

4 comments:

  1. सच में कुछ चीजें आसान नहीं होतीं...बहुत सार्थक अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  2. सच में...कुछ चीजें आसान नहीं होतीं...

    ReplyDelete
  3. hope against all odds .....ही जीवन है ...

    ReplyDelete
  4. आपके हिन्दी ब्लॉग और चिट्ठे को चिट्ठा फीड्स एग्रीगेटर में शामिल किया गया है। सादर … धन्यवाद।।

    ReplyDelete