10 September 2015

नज़दीकियाँ खतरनाक होती हैं......

कुछ जाने पहचाने
और अनजाने चेहरों के बीच
किसी अपने को
पहचानने में
अक्सर हो जाती है
छोटी बड़ी भूल
जिसका खामियाजा
आज नहीं
तो कल
देखना ही होता है
इसलिए
बेहतर है
खुद को ही 
अनजान बनाए रखना 
खुद को ही 
दूर बनाए रखना 
क्योंकि 
नज़दीकियाँ 
आज के जमाने में 
खतरनाक होती हैं। 

~यशवन्त यश©

2 comments: