प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

21 November 2015

अपना ज्ञान अपने ही पास

रखना चाहिए
अपना ज्ञान
अपने ही पास
क्योंकि इस दौर में
देने वाले को ही
स्वार्थी समझा जाता है
और लेने वाला
एहसान दिखाता है।
जो सीखा
जो समझा
वह सब
रखना चाहिए
खुद के लिए
खुद के ही पास
क्योंकि
उलट-पुलट के
इस दौर में
सबको
अपना हित
समझ आता है।


~यशवन्त यश©

No comments:

Post a Comment

+Get Now!