यह तो होना ही था
जीवन
के सफर में
कुछ
पाना कुछ खोना ही था
हमें
पहले ही पता था
कि
यह तो होना ही था।
उनकी
फितरत ही ऐसी है
कि
क्या कहें -कब कहें
खुद
ही नहीं जानते
आँखों
पर पट्टी बांधे हुए
वह
सच को नहीं मानते।
मझधार
पर बीच भंवर में
फँसकर
डूबना ही था
हमें
पहले ही पता था
कि
यह तो होना ही था।
-यश
©
20/मई/2017
No comments:
Post a Comment