रोलर कोस्टर ज़िन्दगी.....
अपने उतार चढ़ावों के
एक एक पल में
समेटे रहती है ....
जाने कितनी ही खुशियाँ
और कितने ही गम .....
फिर भी रहते हैं हम
वैसे ही.....
कल आज और
कल की तरह...
थोड़े से शान्त
थोड़े से उतावले
टिक-टिक करती
बढ़ती जातीं
घड़ी की सुइयों
के पग चिह्नों को
नापते जाने के
कई सफल-असफल
प्रयासों के साथ
कभी
खुशियों से नाचते-गाते
और कभी
सर झुकाए
किसी सोच में डूब कर
आँखों से बहने को बेकरार
सैलाब को थाम कर
रोलर कोस्टर ज़िन्दगी
बंद पलकों के भीतर
दिखाती है
आरंभ से अंत का
एक अंतहीन
चलचित्र!
-यश©
24/08/2017
अपने उतार चढ़ावों के
एक एक पल में
समेटे रहती है ....
जाने कितनी ही खुशियाँ
और कितने ही गम .....
फिर भी रहते हैं हम
वैसे ही.....
कल आज और
कल की तरह...
थोड़े से शान्त
थोड़े से उतावले
टिक-टिक करती
बढ़ती जातीं
घड़ी की सुइयों
के पग चिह्नों को
नापते जाने के
कई सफल-असफल
प्रयासों के साथ
कभी
खुशियों से नाचते-गाते
और कभी
सर झुकाए
किसी सोच में डूब कर
आँखों से बहने को बेकरार
सैलाब को थाम कर
रोलर कोस्टर ज़िन्दगी
बंद पलकों के भीतर
दिखाती है
आरंभ से अंत का
एक अंतहीन
चलचित्र!
-यश©
24/08/2017