प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

26 March 2018

कौन हूँ मैं


पूछ रहा हूँ खुद से 
कि कौन हूँ मैं । 
कहीं अंधेरे में छुपा 
अनकहा मौन हूँ मैं ।

मैंने धोखे खाए हैं 
उजालों से हर दफा 
कहीं कब्र में दफनाए हैं 
अपने ख्याल हर मर्तबा

सच की इबारत हूँ 
या तिलिस्मी झूठ हूँ मैं ?
पूछ रहा हूँ खुद से कि कौन हूँ मैं ।

-यश ©
14/02/2018

1 comment:

  1. एक सवाल जो हरेक को स्वयं से पूछना चाहिए

    ReplyDelete
+Get Now!