आमों के बौर आने का है
या मौसम बौराने का है
कोयल के कुछ गाने का है
या फागुनी तराने का है ?
जो भी है-
है अपने जैसा
दर्पण के शरमाने का है
अक्सर अक्स भी पूछने लगता
चेहरा कितने आने का है?
मैंने कहा-
आना तो अब चलता नहीं
पैसा गुजरे जमाने का है
गुदड़ी का हर लाल देखता
सपना रुपया कमाने का है ।
जिनका कोई और नहीं
उनको ठौर मिल जाने का है
सभी भंगेड़ी इसी गाँव में
मौसम ही बौराने का है।
-यश ©
10/03/2019
या मौसम बौराने का है
कोयल के कुछ गाने का है
या फागुनी तराने का है ?
जो भी है-
है अपने जैसा
दर्पण के शरमाने का है
अक्सर अक्स भी पूछने लगता
चेहरा कितने आने का है?
मैंने कहा-
आना तो अब चलता नहीं
पैसा गुजरे जमाने का है
गुदड़ी का हर लाल देखता
सपना रुपया कमाने का है ।
जिनका कोई और नहीं
उनको ठौर मिल जाने का है
सभी भंगेड़ी इसी गाँव में
मौसम ही बौराने का है।
-यश ©
10/03/2019
बढ़िया
ReplyDeleteवाह !
ReplyDelete