प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

01 March 2019

युद्ध नहीं होना चाहिए

जीवन है अनमोल सभी का, 
कोई नहीं खोना चाहिए
धरती है यह हम सब की,
यहाँ युद्ध नहीं होना चाहिए। 

आतंकी पनाहगाहों का, 
गर अस्तित्व मिटाना है तो,
कूट नीति के प्रखर अस्त्र से,  
 प्रहार प्रबल होना चाहिए ।

जननी तो जननी होती है, 
कोई भी कैसी भी हो वो,
उसके हृदय में कभी न 
कंपन- क्रंदन  होना चाहिए। 

क्या होगा उस मंज़र से 
जहाँ छिन्न भिन्न सभी पड़े हों
त्राहित्राहि  का कोलाहल 
यहाँ कभी नहीं होना चाहिए।

शस्त्र नहीं समाधान कोई, 
नहीं हताहत होना चाहिए,
अमन- चैन हो सदा यहाँ
 युद्ध नहीं होना चाहिए। 


-यश ©
28/02/2019

3 comments:

+Get Now!