एक ये भी ....... है
एक वो भी आसमां है।
.
ये ज़मीं से ऊपर है
वो सितारों से नीचे है।
.
एक आसमां
सिरहाने तकिये के
कहीं चैन की नींद सोता है
एक आसमां
किसी चौराहे पर
सरेआम रोता है।
.
एक आसमां
मन की रारों का है
या नदी के किनारों का है
एक आसमां
सरहदों पर लगे
कँटीले तारों का है।
.
एक आसमां
थोड़ा तुम्हारा है
थोड़ा हमारा है
एक आसमां में सिर्फ
फिज़ाओं का बँटवारा है।
.
-यश ©
20/10/2019
एक वो भी आसमां है।
.
ये ज़मीं से ऊपर है
वो सितारों से नीचे है।
.
एक आसमां
सिरहाने तकिये के
कहीं चैन की नींद सोता है
एक आसमां
किसी चौराहे पर
सरेआम रोता है।
.
एक आसमां
मन की रारों का है
या नदी के किनारों का है
एक आसमां
सरहदों पर लगे
कँटीले तारों का है।
.
एक आसमां
थोड़ा तुम्हारा है
थोड़ा हमारा है
एक आसमां में सिर्फ
फिज़ाओं का बँटवारा है।
.
-यश ©
20/10/2019