ठुकराने के बाद, मुझे
जब करोगे पाने की कोशिश
बहुत देर हो जाएगी ।
उजड़ जाने के बाद, महफ़िल
जब करोगे सजाने की कोशिश
बहुत देर हो जाएगी ।
ये वक़्त थोड़ा सा ही है, समझ लो
जब करोगे वापस लाने की कोशिश
बहुत देर हो जाएगी ।
-यशवन्त माथुर
17-12-2019