22 April 2020

अच्छा है कि ......

अच्छा है कि
उनको मुझसे नफरत है
अच्छा है कि
उनको जीत की गफलत है
मुझे कोई गम नहीं
हार खुद की मानने में
ये तो कल बताएगा कि
किसकी कौन सी फितरत है।

-यशवन्त माथुर ©
22/04/2020 

No comments:

Post a Comment