05 April 2020

क्या होने वाला है.....

सब कुछ काला ही बचा
सफेद नहीं दिखता यहाँ
न जाने कहाँ आ  पहुंचे हैं
न जाने अब जाना है कहाँ। 

पा लिया है कितना कुछ
और क्या कुछ खोने वाला है
अब कोई ठौर नहीं इस दौर का
न जाने क्या होने वाला है।

-यशवन्त माथुर ©
05/04/2020

1 comment: