प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

19 May 2020

कॉपी एडिटर की आवश्यकता है

ठाकुर पब्लिकेशन लखनऊ शीघ्र ही इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा अनुमोदित नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित ANM/GNM और B.Sc.(Nursing) की पाठ्यपुस्तकों का प्रकाशन करने जा रहा है। इस हेतु संस्थान को योग्य कॉपी एडिटर्स की आवश्यकता है। 

कॉपी एडिटर के मुख्य कार्य निम्नवत होंगे-
  1. पाठ्यक्रम के अनुसार विषय वस्तु का चयन एवं लेखन। 
  2. पाठ्यक्रम के अनुसार विषयवस्तु को परिवर्द्धित करना एवं पहले से उपलब्ध सामग्री को आवश्यकतानुसार संपादित करना। 
  3. उपलब्ध विषयसामग्री को सरल एवं आसान भाषा में परिवर्तित करना। 
  4. विषयसामग्री को यथा संभव त्रुटि मुक्त (error free) करना। 
  5. वरिष्ठ संपादकों के साथ समन्वय स्थापित कर उच्च गुणवत्ता मानदंड बनाए रखना। 
वेतन योग्यतानुसार एवं लखनऊ निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

यदि आप फ्रेशर हैं,नर्सिंग बैकग्राउंड से हैं , कुछ अलग करना चाहते हैं और प्रकाशन के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो शीघ्र ही एच आर डिपार्टमेंट को अपना C.V. मेल करें अथवा मोबाइल पर संपर्क करें-

मेल - hr@tppl.co.in
मोबाइल- 9235318539

अधिक जानकारी संस्थान के फ़ेसबुक पेज पर भी उपलब्ध है। 


No comments:

Post a Comment

+Get Now!