यूं ही
यहीं कहीं
ठहर कर, रुक कर
आभासी चबूतरे पर
थोड़ा सुस्ता कर
मन का पंछी
उड़ने लगता है इस कदर
कि उसे
न कुछ सूझता है
न बूझता है
बस उड़ने लगता है
शब्दों के साथ
बेसुध हो कर
वक्त के कत्लखाने में।
-यशवन्त माथुर ©
06/06/2020
यहीं कहीं
ठहर कर, रुक कर
आभासी चबूतरे पर
थोड़ा सुस्ता कर
मन का पंछी
उड़ने लगता है इस कदर
कि उसे
न कुछ सूझता है
न बूझता है
बस उड़ने लगता है
शब्दों के साथ
बेसुध हो कर
वक्त के कत्लखाने में।
-यशवन्त माथुर ©
06/06/2020
No comments:
Post a Comment