इस कलियुग में किस्मत के
सब खेल निराले होते हैं
खुशियाँ उनको मिलती हैं
जो दिल के काले होते हैं।
जिनके मन की गहरी नफरत
जब-तब रंग दिखाती है
बदज़ुबानी बाहर आकर
अपना असल दिखाती है।
बेईमानी और कपट ही जिनकी
हर रात के उजाले होते हैं
खुशियाँ उनको मिलती हैं
जो दिल के काले होते हैं।
जिनके उसूल टंगे दीवारों पर
श्रद्धा-सुमन को तरसते रहते
शीशे के गलियारों में
सज कर समय संजोते रहते ।
चार दिन की चाँदनी में जो
खूब मतवाले होते हैं
खुशियाँ उनको मिलती हैं
जो दिल के काले होते हैं।
02082021