पेट्रोल महंगा, डीजल महंगा
और महंगी है गैस।
कर्जा लेकर अमीर भागता
जनता भरती टैक्स।
जनता भरती टैक्स
सुनो सरकार बहादर
देश चलाते हो तुम
हिंदू-मुस्लिम कराकर।
अब भी वक्त है, संभलो! वरना
जब इलेक्शन आएगा
लाख चलाना बुलेट
तुमको बैलेट सबक सिखाएगा।
21082021
सरकार बहादुर तो बैलेट को भी मैनिपुलेट कर लेने में माहिर हो गई है यशवंत जी। फिर भी चलिए, देखते हैं कि जो आपने कहा है, इलेक्शन में वह होता है या नहीं।
ReplyDeleteखरी बात
ReplyDelete