01 January 2022

सबको नया साल मुबारक

सुबह नई, बातें वही
सूरज को नमस्कार मुबारक
परिवर्तन शुभ हो समय का
सबको नया साल मुबारक।

महंगाई को झेल रहे सब
बेरोजगारी के आलम में 
फुटपाथ पे रहने वालों को
महलों के सब ख्वाब मुबारक।

शतरंजी चालों को चलते
चुनावी वादों को करते
भीतर से जो सभी एक हैं
उनको जीत और हार मुबारक।

सबको नया साल मुबारक
उम्मीदों का हर हाल मुबारक
हर 'आम'  खास बने कभी
ऐसा हर एहसास मुबारक।

 सबको नया साल मुबारक।

-यशवन्त माथुर©

5 comments:

  1. आपको भी नया साल मुबारक

    ReplyDelete
  2. आपको तथा आपके समस्त परिवार को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं नववर्ष मंगलमय हो🙏

    ReplyDelete
  3. वाह!गज़ब कहा सर।
    आपको भी नववर्ष मुबारक।
    सादर नमस्कार

    ReplyDelete
  4. लाजवाब सृजन

    ReplyDelete
  5. वाह लाजबाव
    नया साल आपके भी मुबारक

    ReplyDelete