पके हुए गेहूं से
भरा-पूरा एक खेत
और
इस जैसे
कई और खेत
कभी
किसी दौर में
जकड़े रहते थे
बीघों फैली मिट्टी को
जड़ों के
रक्षासूत्र से।
उस रक्षासूत्र से
जिसकी आपस में उलझी
कितनी ही गांठें
तने से मिलकर
ले लेती थीं रूप
बालियों जैसे
खूबसूरत
स्वर्ण कणों का।
लेकिन अब
अब
कंक्रीट की
सभ्यता के बीचों-बीच
साँसों को गिनती
झुर्रीदार
बूढ़ी मिट्टी
किसी दुर्योधन के
कँगूरेदार
घोंसले की नींव में
दफन हो कर
हो जाना चाहती है
इस लोक से मुक्त
क्योंकि
उसकी इज्जत का रखवाला
कलियुग में
कहीं कोई कृष्ण
अब शेष नहीं।
29032022