10 हजार बनाकर रखो
वरना पैसा कट जाएगा
रूखी-सूखी कमाने वाला
ऐसे ही निपट जाएगा ।
साहूकार तो साहूकार है
खाता खोला, उपकार है
मेंटेनेंस चार्ज के प्रतिकार पर
मुंह में जीरा गिर जाएगा।
10 हजार बनाकर रखो
वरना पैसा कट जाएगा ।
'सर्विस जेस्चर' बोल-बोलकर
हिसाब पुराने खोल-खोलकर
ई-मेल की मीठी गोली से
किसका ही घर चल पाएगा।
10 हजार बनाकर रखो
वरना पैसा कट जाएगा ।
निजीकरण का दौर है फंस लो
गर्दन तक इस में ही धंस लो
एच डी एफ सी, महा लुटेरा
हो सके तो इससे बच लो ।
नहीं बचे तो अपना समझो
चरस नई बोता जाएगा
10 हजार बनाकर रखो
वरना पैसा कट जाएगा ।
21092022