प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

21 September 2022

वरना पैसा कट जाएगा.....

10 हजार बनाकर रखो 
वरना पैसा कट जाएगा 
रूखी-सूखी कमाने वाला 
ऐसे ही निपट जाएगा । 

साहूकार तो साहूकार है 
खाता खोला, उपकार है 
मेंटेनेंस चार्ज के प्रतिकार पर 
मुंह में जीरा गिर जाएगा। 

10 हजार बनाकर रखो 
वरना पैसा कट जाएगा । 

'सर्विस जेस्चर' बोल-बोलकर 
हिसाब पुराने खोल-खोलकर 
ई-मेल की मीठी गोली से 
किसका ही घर चल पाएगा। 

10 हजार बनाकर रखो 
वरना पैसा कट जाएगा । 

निजीकरण का दौर है फंस लो 
गर्दन तक इस में ही धंस लो 
एच डी एफ सी,  महा लुटेरा 
हो सके तो इससे बच लो । 

नहीं बचे तो अपना समझो 
चरस नई बोता जाएगा 
10 हजार बनाकर रखो 
वरना पैसा कट जाएगा ।

-यशवन्त माथुर©
21092022

No comments:

Post a Comment

+Get Now!