सुविख्यात कवि एवं रचनाकार आदरणीय यश मालवीय जी की ताजा कविता
सूखा सूखा पंद्रह अगस्त
प्यासा भूखा पंद्रह अगस्त
मर गया आंख का पानी है
किस्सा किस्सा बलिदानी है
हंसते से महल दुमहले हैं
टूटी सी छप्पर छानी है
पेशानी चिन्ता से गीली
रूखा रूखा पंद्रह अगस्त
फिर संविधान की बातें हैं
भारत महान की बातें हैं
रमचरना का चूल्हा ठंडा
बस आन बान की बातें हैं
वंदन करता आज़ादी का
हारा चूका पंद्रह अगस्त
खादी में सब कुछ खाद हुआ
तब कहीं देश आज़ाद हुआ
कल जिसको गोली मारी थी,
उसका ही ज़िंदाबाद हुआ
फिर घाव पुराना मुंह खोले
दिल में हूका पंद्रह अगस्त
मत कहो इसे सरकारी है
ये तो तारीख़ हमारी है
पर लाल क़िला ख़ुद ख़ून पिए,
जगमग जगमग तैयारी है
ये किसने भाषण में भर भर
मुंह पर थूका पंद्रह अगस्त ।
-यश मालवीय ©
जी नमस्ते ,
ReplyDeleteआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल बुधवार (१६-०८-२०२३) को 'घास-फूस की झोंपड़ी'(चर्चा अंक-४६७७) पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है।
सादर
वाह
ReplyDeleteबहुत सुन्दर
ReplyDeleteसुंदर प्रस्तुति
ReplyDelete
ReplyDeleteसटीक
सट्टा किंग गेम दिल्ली में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। बढ़िया पोस्ट आपकी सामग्री बहुत प्रेरणादायक और सराहनीय है, मुझे यह वाकई पसंद आई, कृपया मेरी साइट पर जाएँ
ReplyDeleteSatta king Satta king Satta king Satta king Satta king Satta king Satta king
बहुत बढ़िया यश
ReplyDelete