प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

10 October 2023

दिवंगत बच्चों के प्रति.......

फलस्तीन के
दिवंगत नन्हे बच्चों!
मैंने देखी
तुम्हारे मां पिता की गोद में
तुम्हारी मृत देह
जो 
या तो दफना दी गई होगी
या दफना दी जाएगी
कहीं किसी कब्र में
और उसके साथ ही
दफन हो जाएंगी
संवेदनहीन समाज की
सूखी आंखें।
प्यारे बच्चों!
मैं तुम्हारे लिए
कुछ कर नहीं सकता
(अफसोस)
लेकिन रो सकता हूं
कहीं किसी कोने में
तुम्हारी आत्माओं को
शांति मिलने तक...
कर सकता हूं दुआएं
कि अगले जन्म में
देवदूतों के रूप में
तुम सब
इस जमीं पर
फिर अवतरित हो।
.
यशवन्त माथुर©
10 अक्तूबर 2023

4 comments:

  1. सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  2. फ़लस्तीन और इज़राइल दोनों के बच्चों के लिए, ईश्वर उनके बड़ों को सुबुद्धि दे!

    ReplyDelete
  3. देवदूतों के रूप में
    तुम सब
    इस जमीं पर
    फिर अवतरित हो।

    ReplyDelete
1261
12026
+Get Now!