मुश्किल भूलना
बीता काल मगर
फिर चलने की
बात करें
एक नई शुरुआत करें।
जीवन खुद में
कठिन गणित
जिसका हल
हालात करें
एक नई शुरुआत करें।
सूर्योदय कर रहा
प्रतीक्षा
उजास से
हर रात भरें।
एक नई शुरुआत करें।
-यशवन्त माथुर©
इस ब्लॉग पर कुछ विज्ञापन प्रदर्शित हो रहे हैं। आपके मात्र 1 या 2 क्लिक मुझे कुछ आर्थिक सहायता कर सकते हैं।
मेरे अन्य ब्लॉग
बहुत ही अच्छी बात कही है आपने यशवंत जी
ReplyDeleteआमीन शुरुआत करिए \
ReplyDeleteशुभकामनाएं
ReplyDeleteजब जागे तभी सवेरा
ReplyDelete