वो
जो अपनी मेहनत से
पा लेते हैं
एक मुकाम
हमारे, आपके,सबके बीच
जो बन जाते हैं
'सेलिब्रिटीज' के रूप में
एक बड़ा नाम।
उन
असाधारण लोगों का
एक जीवन
हम लोगों की तरह
साधारण भी होता है,
उनकी भी होती है
निजता और मर्यादा
हमारे, आपके घरों की तरह
उनके यहां भी
टंगे होते हैं
परदे
जिनके पार देखने की
कोशिश का
कोई कारण और हक
हमें
तब तक नहीं
जब तक
उसका असर
पड़ न रहा हो
देश-काल और,
आम जन मानस की
आर्थिक-सामाजिक
परिस्थिति पर।
24 जून 2024
एक निवेदन-
इस ब्लॉग पर कुछ विज्ञापन प्रदर्शित हो रहे हैं। आपके मात्र 1 या 2 क्लिक मुझे कुछ आर्थिक सहायता कर सकते हैं।
सुन्दर
ReplyDeleteसही है
ReplyDelete