[कुछ लोग शृंखला की सारी पोस्ट्स यहाँ क्लिक करके देखी जा सकती हैं]
अक्सर
हमारे आस-पास के
वातावरण में
वास्तविक रिश्तों से
इतर भी
कुछ लोग
बना लेते हैं
एक रिश्ता
अपनत्व का
अंतरंगता का......
इसलिए नहीं
कि वे
महसूस करते हैं
वैसा ही
बल्कि, इसलिए
कि
वे जान सकें
जाने-अनजाने राज़
जिनको
अपने स्वार्थ में
कर सकें प्रसारित
कहीं और
किसी और की
नापाक फ़ितरतों को
पहुंचाने के लिए
अंजाम तक।
भेड़ के आवरण में
भेड़िया का प्रतिरूप
ऐसे कुछ लोग
अगर जल्द ही नहीं आए
पहचान में
तो कोई नहीं रोक सकता
अनपेक्षित
विध्वंस को।
23 जून 2024
एक निवेदन-
इस ब्लॉग पर कुछ विज्ञापन प्रदर्शित हो रहे हैं।
आपके मात्र 1 या 2 क्लिक मुझे कुछ आर्थिक सहायता कर सकते हैं।
मेरे अन्य ब्लॉग
No comments:
Post a Comment