प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

19 August 2024

क्या ऐसे ही भारत विकसित हो पाएगा ....?

बरसों की कमाई को 
जब तक बेचा जाएगा...
सार्वजनिक उपक्रमों को
जब तक निजी किया जाएगा...
जात-धर्म की बातों से
जब तक बांटा जाएगा...
मां-बहन बेटी का अस्तित्व
जब तक बच न पाएगा.....
कामगारों का खून 
जब तक चूसा जाएगा....
किसानों की फसलों को 
जब तक लूटा जाएगा....
बेरोजगारों युवाओं को 
जब तक पीटा जाएगा....
विरोधी स्वरों को सड़कों पर 
जब तक घसीटा जाएगा....
सच की बात को शासक 
जब तक  कुबूल न पाएगा....
गृहस्थी चलाने वाला महंगाई को 
जब तक भूल न पाएगा...
सोचिए!
क्या ऐसे ही
भारत विकसित बन पाएगा????

-यशवन्त माथुर©
 
19 अगस्त 2024

  एक निवेदन- 
इस ब्लॉग पर कुछ विज्ञापन प्रदर्शित हो रहे हैं। आपके मात्र 1 या 2 क्लिक मुझे कुछ आर्थिक सहायता कर सकते हैं। 

मेरे अन्य ब्लॉग 


15 August 2024

आजादी का दिन मुबारक

फुटपाथ पे हर रहने वाले को,
सांस हर एक गिन-गिन मुबारक।
जूठन ढूंढते लावारिस बचपन को,
हर सपने में टिफिन मुबारक।

आजादी का दिन मुबारक।

महंगाई में आटा गीला, 
गहने जैसी गैस मुबारक।  
साक्षर होना कोई न चाहे, 
पढ़ाई-लिखाई पर टैक्स मुबारक। 

आजादी का दिन मुबारक।

अन्नदाता किसान मर रहा, 
आंसुओं को उसका दुख मुबारक। 
खून चूस कर जो गुल्लक भरता,
उसको पल भर  सुख मुबारक। 

आजादी का दिन मुबारक। 

अपने घर मणिपुर जलता, 
लेकिन रशिया-यूक्रेन मुबारक।  
सच की आवाज़ बनने वालों को 
संसद का निष्कासन मुबारक। 

आजादी का दिन मुबारक।
आजादी का दिन मुबारक।



-यशवन्त माथुर©
एक निवेदन- 
इस ब्लॉग पर कुछ विज्ञापन प्रदर्शित हो रहे हैं। आपके मात्र 1 या 2 क्लिक मुझे कुछ आर्थिक सहायता कर सकते हैं। 




+Get Now!