19 August 2024

क्या ऐसे ही भारत विकसित हो पाएगा ....?

बरसों की कमाई को 
जब तक बेचा जाएगा...
सार्वजनिक उपक्रमों को
जब तक निजी किया जाएगा...
जात-धर्म की बातों से
जब तक बांटा जाएगा...
मां-बहन बेटी का अस्तित्व
जब तक बच न पाएगा.....
कामगारों का खून 
जब तक चूसा जाएगा....
किसानों की फसलों को 
जब तक लूटा जाएगा....
बेरोजगारों युवाओं को 
जब तक पीटा जाएगा....
विरोधी स्वरों को सड़कों पर 
जब तक घसीटा जाएगा....
सच की बात को शासक 
जब तक  कुबूल न पाएगा....
गृहस्थी चलाने वाला महंगाई को 
जब तक भूल न पाएगा...
सोचिए!
क्या ऐसे ही
भारत विकसित बन पाएगा????

-यशवन्त माथुर©
 
19 अगस्त 2024

  एक निवेदन- 
इस ब्लॉग पर कुछ विज्ञापन प्रदर्शित हो रहे हैं। आपके मात्र 1 या 2 क्लिक मुझे कुछ आर्थिक सहायता कर सकते हैं। 

मेरे अन्य ब्लॉग 


3 comments:

  1. सही है, इसके लिए ज़रूरी है कि जनता को सजग होना होगा और मतदान के समय अपने कर्त्तव्य का पालन करना सीखना होगा

    ReplyDelete
  2. जब तक हम स्वीकार नहीं करेंगे कि सबकुछ ठीक नहीं है तब तक |

    ReplyDelete