हमारे चारों ओर के
इस घने अंधेरे में
समय थोड़ा ही हो
भले उजेला होने में
विश्वास आत्म का
आत्म पर यूं ही बना रहे
साकार हर स्वप्न
सदा होता रहे
अपने हर सरल -
कठिन रूप में
जीवन जगमगाता रहे
दीप जलता रहे
उजास लाता रहे।
✓यशवन्त माथुर©
🪔आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 🪔