प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

29 December 2024

'छोटू'

वो 
जिसे हम 
कभी 'छोटू' कहते हैं
कभी 'रामू-श्यामू' कहते हैं
होता है धुरी
उस एक चाक की
जो घूमती है
उसकी छोटी सी कमाई के
इर्द-गिर्द।
हम 
कभी नहीं सोचते
उस छोटू की 
उम्र के बारे में
न उठाते हैं कभी जहमत
उससे बात करने की
क्योंकि हमारी सोच
संकुचित ही रहती है
एक छोटे से कुल्हड़
या प्याले में भरी
गर्मागर्म चाय की 
चुस्कियों के दायरे में
जिसके बाहर
अगर कभी हमने सोचा
तो उतरते देर न लगेगी 
हमारी आंखों के सामने टंगा 
सभ्यता का 
सफेद पर्दा।
✓यशवन्त माथुर©
27 12 2024


-एक निवेदन- 
इस ब्लॉग पर कुछ विज्ञापन प्रदर्शित हो रहे हैं। आपके मात्र 1 या 2 क्लिक मुझे कुछ आर्थिक सहायता कर सकते हैं। 

1 comment:

  1. और न जाने कितने छोटू हमारी इस असंवेदन शीलता के कारण कभी बड़े हो ही नहीं पाते

    ReplyDelete
+Get Now!