प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

10 January 2025

हम अंधे हैं .....

यूं आँखों पर 
चश्मा लगाए 
हममें से 
अधिकतर लोग 
सच 
सामने होते हुए भी 
जब 
नहीं कर पाते 
सामना
जब नहीं रहती 
हममें हिम्मत 
उसे स्वीकार करने की
तब 
सब कुछ 
दिखते हुए भी  
ऐसा लगता है 
कि हम 
अंधे हैं।  

-यशवन्त माथुर© 
  एक निवेदन- 
इस ब्लॉग पर कुछ विज्ञापन प्रदर्शित हो रहे हैं। आपके मात्र 1 या 2 क्लिक मुझे कुछ आर्थिक सहायता कर सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment

+Get Now!