यूं आँखों पर
चश्मा लगाए
हममें से
अधिकतर लोग
सच
सामने होते हुए भी
जब
नहीं कर पाते
सामना
जब नहीं रहती
हममें हिम्मत
उसे स्वीकार करने की
तब
सब कुछ
दिखते हुए भी
ऐसा लगता है
कि हम
अंधे हैं।
एक निवेदन-
इस ब्लॉग पर कुछ विज्ञापन प्रदर्शित हो रहे हैं। आपके मात्र 1 या 2 क्लिक मुझे कुछ आर्थिक सहायता कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment